आलीराजपुर। जिले में पदस्थ नवागत कलेक्टर डॉ0अभय अरविंद बेडेकर का भारत स्काउट गाइड एसोसिएशन की जिला इकाई टीम के पदाधिकारियों ने स्काउट गाइड का स्कार्प पहना कर तथा बेच लगाकर स्वागत किया गया है।साथ ही जिले में भारत स्काउट गाइड की संचालित गतिविधियों के बारे अवगत करवाया गया हैं।
