विधायक को मुख्यमंत्री व पंचायत मंत्री के नाम सौपेंगे ज्ञापन
झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- म.प्र. की 23 हजार पंचायतों के पंचायत सचिवों, सहायक सचिवों, मनरेगा कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा महाआंदोलन के हड़ताल का आज 11वां दिन है, लेकिन सरकार की लापरवाही को देखते हुए 5 मार्च को थांदला विधानसभा के विधायक का उनके निवास स्थान पर घेराव कर क्षेत्र के समस्त पंचायत स्तरीय कर्मचारी घेराव कर ज्ञापन सांेपेंगे। यह जानकारी देते हुए मप्र पंचायत सचिव संगठन के मीडिया प्रभारी रामसिंह मुणिया एवं संगठन सचिव संतोष माली ने बताया कि पूरे मध्यप्रदेष की पंचायत राज व्यवस्था ठप पड़ी है ओर सरकार हमारी मांगो को लेकर अड़ियल रवैया अपना रही है। प्रदेष संगठन सरकार से चर्चा कर समाधान कराना चाहता है, लेकिन विभाग के मंत्री एवं मुख्यमंत्री जानबूझकर इस आंदोलन को उग्र करने पर मजबूर कर रहे है। वहीं मप्र की 52 हजार गांव की जनता पंचायतों में तालाबंदी से बेहद परेषान है। संगठन ने मांग की है कि पंचायत सचिव छइवे वेतनमान के हकदार है, क्यांेकि पंचायत सचिव अध्यापक, जिला जनपद कर्मचारी एक ही संवर्ग और निकाय के कर्मचारी है तो इस संवर्ग में सिर्फ अकेले पंचायत सचिव को छठवें वेतनमान से वंचित करना सोतेला व्यवहार है। सहायक सचिवों को नियमित कर वेतनमान दिया जाए। उन्होेंने बताया कि सभी मांगो को लेकर अनिष्चितकालिन आंदोलन जारी रहेगा, इसी चरण में 5 मार्च को थांदला विधानसभा के विधायक कलसिंह भाबर को थांदला मेघनगर जनपद के सचिव, सहायक सचिव और मनरेगा कर्मचारी/अधिकारी संयुक्त रूप से घेराव कर ज्ञापन सोंपंेगे और निवेदन करेंगे कि हमारी मांगो का समर्थन करें। विधायक को ज्ञापन देने हेतु थांदला-मेघनगर ब्लाॅक अध्यक्षद्धय भावजी डामोर, शांतिलाल कतिजा, रामचन्द्र मालीवाड़, अजय वास्कले, मीडिया प्रभारी रामसिंह मुणिया, रतन डामर, मांगू खराड़ी, भरत सोनार्थी, प्रदीप नायक, अन्तिम बैरागी, भीमसिंह मुणिया, खुशाल कटारा द्वारा धरना व ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
Trending
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
- नागरिकों को साइबर अपराध, नशा मुक्ति एवं यातायात सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
- सारंगी मंडल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का भव्य पथ संचलन निकला
- आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, स्वयं सेवकों का जगह-जगह स्वागत किया
- पानी भरने गई बुजुर्ग महिला का शव कुएं में तैरता मिला
- अवैध शराब कारोबार पर तत्काल रोक लगाने ले लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष से मांग की
- स्वदेशी जागरण सप्ताह एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ
- उमराली मंडल में उत्साह के साथ निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
- पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने की पहली अपराध समीक्षा बैठक, 2 चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
- हमें स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए : सांसद अनिता चौहान
Prev Post