आलीराजपुर। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी संघ द्वारा शुक्रवार को अपनी मांगे मनवाने के लिए अनोखा विरोध किया गया। संघ के सदस्य धरना स्थल जिला अस्पताल परिसर में एक भैंस और बीन लेकर आए। इसके बाद प्रतिकात्मक रूप से भैंस को सरकार मानकर उसे माला पहनाई गई और बहुत देर तक उसके आगे बीन बजाया गया। इससे हड़ताली अधिकारी कर्मचारियों की आवाज सरकार सुन ले। संघ द्वारा लगातार पांचवे दिन हड़ताल पर रहने से जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं पर बूरा असर पडऩे लगा है और कई व्यवस्थाएं प्रभावित होने लगी है। जिले में छह एनआरसी बंद होने की कगार पर पहुंच गए है और यहां भर्ती ब’चों की छुट्टी करवाकर कुछ परिजन ले जा चुके है। स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सभी ऑनलाइन काम और डाटा एंट्री काम भी ठप पड़ गए है। इसके अलावा आंगनवाडियों और छात्रावासों में ब’चों के लिए आरबीएस की मोबाइल टीम भी नहीं पहुंच रही है। टीबी मरीजों को दवाई वितरण नहीं हो पा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में व्यवस्थाएं चरमराई
हड़ताल के चलते ग्रामीण क्षेत्र में कुछ स्वास्थ्य केंद्र बंद हो गए है और वहां पर न तो डॉक्टर है और न ही एएनएम। ऐसे में इन क्षेत्रों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। संघ के सदस्यों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंबुआ, नानपुर, सोरवा, झीरण और गुनेरी के अस्पताल बंद हो चुके है। फलस्वरूप ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह से चरमरा गई है। मरीजों को या तो जिला अस्पताल आकर स्वास्थ्य लाभ लेना पड़ रहा है अथवा गुजरात जाकर मजबूरी में महंगा इलाज कराना पड़ रहा है।
Trending
- नानपुर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
- टंट्या मामा के शहादत दिवस पर आदिवासी विकास परिषद का विशाल आंदोलन
- बखतगढ़ पुलिस ने छकतला में फ्लेग मार्च निकाला
- आलीराजपुर में जनजातीय विभाग पर गंभीर लापरवाही व भ्रष्टाचार के आरोप
- बाल मेले में बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन
- पारा -झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर बड़े गड्ढे होने से वाहन चालक परेशान, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान
- हिंदू युवा जनजाति संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया
- बालक स्कूल के शिक्षक को विदाई दी, भावुक हुए शिक्षक
- जोबट में 2 लव जिहादी पकड़ाए, लोगों की शिकायत पर दी दबिश
- पुलिस चौकी उमरकोट में अतिरिक्त भवन का हुआ भूमि पूजन
Prev Post