एक हफ्ते बाद भी सड़क का डामर सेट नहीं हुआ, और सड़क छोड़ने लगा 

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

आम्बुआ कस्बे की सड़क पर वर्षों से डामरीकरण की मांग नागरिक करते आ रहे थे, आम्बुआ जोबट तिराहे से कस्बे के अंदर तक सड़क पर गड्ढे हो गए थे। समाचार प्रकाशन के बाद पहले गड्ढे भरे गए और एक सप्ताह पूर्व रात में डामरीकरण कर दिया गया।

ठेकेदार द्वारा हल्का माल उपयोग में लिया जाने के कारण वह अभी से सड़क छोड़ रहा है कई जगह उखड़ गया है तो अनेक स्थानों पर वाहनों के टायर छाप छोड़ रहे हैं एक हफ्ते भर बाद भी डामर गिट्टी “सेट” नहीं होना घटिया पन दर्शाता है। मिली जानकारी के अनुसार आम्बुआ कस्बे के अंदर तथा बाहरी क्षेत्र आम्बुआ जोबट तिराहे तक का सड़क मार्ग जोकि कई वर्षों से डामर नहीं होने के कारण गड्ढों में तब्दील हो रहा था झाबुआ अलीराजपुर लाइव ने विगत महीनों समाचार प्रकाशन कर शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया जिस कारण पहले गड्ढों को भरा गया था। इसके बाद लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार के माध्यम से यातायात अधिक होने के कारण कार्य रात्रि में किया गया कुछ कार्य दिन में भी किया गया कार्य के समय ठेकेदार के कर्मचारियों को डामर हल्का होने की बात कही गई मगर उनका कहना था कि अभी माल गरम है ठंडा होते ही “सेट” हो जाएगा डामरीकरण कार्य का एक हफ्ते से अधिक समय हो गया मगर अभी तक डामर गिट्टी “सेट” नहीं होना शायद यही दर्शाता है कि सड़क पर डाला गया डामर निम्न स्तर का होगा जिस कारण जहां गिट्टी नहीं पकड़ रहा है स्थिति यह है कि चार पहिया वाहन तो ठीक दोपहिया बाइक का भी यदि ब्रेक लगता है तो डामर उखड़ जाता है। पूरी सड़क पर यदि घूम घूम कर देखा जाए तो वस्तु स्थिति से अवगत हुआ जा सकता है कि ठेकेदार द्वारा कैसा कार्य कराया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.