बच्चों को स्कूल भेजने की दी गयी समझाइश, महिलाओं को आत्मनिर्भर, स्वस्थ एवं सशक्त बनने के लिए किया गया प्रेरित..

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

ग्राम पंचायत  देवझिरी में महिला सशक्तिकरण की एक मीटिंग रखी गयी जिनमें महिलाओं को स्वयं सशक्त बनने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया, साथ ही उनसे जुड़ी  स्वास्थ्य सम्बंधित समझाइश, सफाई एवं मासिक महावारी  के दौरान सेनेटरी नेपकिन के उपयोग के संबंध में विस्तृत जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता संतोषी अलावा द्वारा   दी गयी, इसके साथ बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा एवं सरकार द्वारा चलाए जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी, जिससे उन्हें अधिक से अधिक लाभ पहुंच सके, माता-पिता को बच्चों पर अधिक से अधिक समय देना, उनकी समस्याओं को सुनना और और वह कैसे आगे बढ़ सके उस पर ध्यान देना और बच्चे से एक दोस्त बनकर व्यवहार करना जिससे बच्चों में भी निसंकोच सभी चीजें बताने की उत्सुकता रहती है, ये सारी बाते समझाई गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.