लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिलाओं के खाते में आने वाली प्रति माह 1000 रुपये को लाड़ली बहना द्वारा किस तरह उपयोग करने और उन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिलने के लिए समस्त ग्राम पंचायत में एक ग्राम सभा रखी गई जिससे कि लाड़ली बहना योजना के बारे जिन बहनों महिलाओं को पता नहीं हो उन्हें बताने का भी काम शासन द्वारा किया जा रहा है ।

इसी के अन्तर्गत रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में भी कलेक्टर तन्वी हुड्डा द्वारा लाडली बहना योजना की ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें कलेक्टर द्वारा लाडली बहनों/ महिलाओं से संवाद करते हुए महिलाओं से पूछा की लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत आने वाले 1000 रुपये की राशि को किस तरह उपयोग में लेंगे तो इसके जवाब में महिलाओं ने बताया कि घर का सामान लाएंगे तो किसी ने 500 रुपए खर्च करेंगे ओर 500 की बचत करेंगे। इसके बाद समूह वाली महिलाओं से संवाद करते हुए समूह से चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद कलेक्टर ने महिलाओं को कहा कि 10 जून को रात में जैसे ही पैसे आपके खाते में आ जाये जिसके बाद आप लोग सभी अपने अपने घरों में दीपक लगाकर खुशी मनाना ओर कुछ महिलाएं जो गीत गा सके तो वो भी करना ।इसके बाद कलेक्टर मैडम ने महिलाओं को लाडली बहना सेना की भी जानकारी देते हुए सेना में आने का कहा गया और महिलाओं ने भी हाथ उठाकर आने का कहा साथ ही *इसके महिलाओं ने गांव में पानी की समस्या को लेकर भी कलेक्टर को कहा।कलेक्टर ने महिलाओं और ग्राम पंचायत के सचिव और सीईओ को गांव में कोई जगह देखने को कहा जहाँ तालाब बना सके और गांव में नवीन हैंडपंप का खनन करवा सके।

लाडली बहना योजना के अंतर्गत ग्राम सभा मे कलेक्टर तन्वी हुड्डा, तहसीलदार सुनील कुमार डावर, जनसंपर्क अधिकारी,जनपद सीईओ वीरेंद्र सिंग रावत, ग्राम पंचायत सचिव प्रकाश सोलंकी, पटवारी रेखा बिलवाल, कोटवार कालूसिंह डामोर आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.