कुंवर हर्षवर्धन सिंह परिहार, राणापुर
आज ग्राम बुधाशाला में चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर में चार लोग घूम रहे थे। मौका देख कर दो बकरियों को चोरी कर रहे थे तभी ग्रामीणों ने देख लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने बकरियों को छुड़ाने के लिए गाड़ी के पीछे दौड़ लगा दी। चोरों द्वारा गाड़ी को बहुत इधर उधर घूमाया गया। अंत में ग्रामीणों की भीड़ देख कर ड्राइवर का गाड़ी से संतुलन बिगड़ा और वह खेत में उतर गई। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा बकरियां छुड़ाकर चोरो को थाने ले गए। राणापुर पुलिस थाने पर अपराध क्रमांक 412/23 व आई पी सी की धारा 379 के अंतर्गत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। चोरी कर ले जा रही बकरी स्वामी को अस्थाई रूप से सुपुर्दगी दी गई। आरोपी गोवर्धन पिता हुकुम सिंह लोधी निवासी इंदौर मुकेश पिता मांगीलाल सिंगाड निवासी गुमानपुरा राजगढ़ जिला धार अरुण पिता दिलीप सिंह लोधी निवासी टोंककला देवास व शाहिद पिता शब्बीर खान निवासी इंदौर बताया गया है।
