कोतवाली पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, 5 बाइक बरामद

May

गत दिनो झाबुआ शहर के छत्री चोक व गोपाल कालोनी झाबुआ से दिन दहाडे अज्ञात चोरो व्दारा चार होण्डा शाईन मो.सा. की चोरी कर ली गई थी जिससे श्रीमान पुलिस अधीक्षक महो. झाबुआ अगम जैन, श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, एसडीओपी झाबुआ बबीता बामनिया के नेतृत्व में एक टीम गठीत की गई जिनके व्दारा चार बाल अपचारीयो को अभिरक्षा में ले कर दो होण्डा शाईन क्रमांक एम.पी. 45 एम.एच.4805 व जप्त की गई। व उक्त चार बाल अपचारीयो से धार जिले की अन्य चोरी की दो सी. डी. डीलक्स व एक होण्डा शाईन गाडी जप्त की गई। अभिरक्षा में लिये गये आरोपीयो की फरार साथीयो से अन्य वाहन जप्त किये जाना शेष है। जप्त की गई मोटर साईकल:

अपराध क्रमांक 599/2023 धारा 379 भादवि में जप्त एम. पी. 45 एम. एल. 5266 होण्डा शाईन बाईक

अपराध क्रमांक 646/2023 धारा 379 भादवि में जप्त एम. पी. 45 एम.एच.4805 होण्डा शाईन बाईक

• ईस्तगासा धारा 41-1(4) जा.फो. में जप्त (1) एम.पी.11 एन.एफ. 7997 हिरो एच. एफ. डीलक्स बाईक (2) एम.पी.11एम.पी. 4379 हिरो एच. एफ. डीलक्स बाईक (3) एम.पी.11 एम.पी.8475 होण्डा सी.बी. शाईन बाईक

उक्त सराहनिय कार्य में थाना कोतवाली से निरीक्षक सुरन्द्रसिंह गडारिया, उप निरी, नरेन्द्रसिंह राठोड चौकी प्रभारी पारा, एएसआई जगदीश नायक, एएसआई गोपाल सोलंकी, प्र. आर. रमेश मिनावा, आर. रतन, आर. गमतु, आर. मनोहर का सरहानिय योगदान रहा।