स्वच्छता के लिए हरदम प्रयास, वार्ड-वार्ड नप चला रही स्वच्छता अभियान …

यात्री प्रतीक्षालय व रेड व यलो स्पाट को चिन्हित कर कलर करवाया

0

सलमान शैख @पेटलावद

नगर परिषद के द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड में चलाया जा रहा अभियान अब लोगो के लिए महा अभियान बना,जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी के चलते यह अभियान अपनी सफलता की कहानी कह रहा है।

नगर परिषद पेटलावद के द्वारा नगर के प्रत्येक वार्ड के लिए चरणबद्घ तरीके से उक्त अभियान चलाया गया है इसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, व वार्ड पार्षद के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मौजूदगी से कर्मचारियों का कार्य करने का उत्साह देखते ही बनता है। समय समय पर अलग अलग वार्ड के पार्षद व प्रतिनिधि की उपस्थिति मुख्य नगर पालिका अधिकारी के साथ आम नागरिकों का रूबरू होकर समस्याओं को समझना भी अभियान को सफलतापूर्वक लेकर गया है।
नगर परिषद के द्वारा मुख्य मंत्री जन सेवा अभियान के साथ साथ आज नगर के वार्ड क्रमांक 8 में स्वच्छता अभियान नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती ललिता गामड़,वार्ड 8 की पार्षद श्रीमती ममता गुजराती एवम वार्ड 14 पार्षद श्रीमति हँसा शिवा राठौर एवम जनप्रतिनिधि श्री बाबूलाल काग व मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी की उपस्थिति में चलाया गया। जहाँ वार्ड की सफाई के साथ नालियों की सफाई व किटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी आशा जीतेन्द्र भण्डारी ने बताया की अभियान के तहत आज वार्ड 8 में स्वच्छता अभियान चलाया वही गया था। इस मौके पर कर्मचारी श्री कैलाश सोलंकी,मांगीलाल मोरवाल, दिनेश बैरागी व शुभम देवड़ा व सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।

*यात्रीप्रतीक्षालय एवम रेड व यलो स्पॉट को पुतवाई करवाई* नगर परिषद के द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नगर के यात्री प्रतीक्षालय की सफाई कर धुलवाने का कार्य किया गया वही नगर के रेड व यलो स्थानों को चिन्हित कर उनकी तुरंत सफाई करवा कर उनकी नए सिरे से सफेद व पीले रंग से पुतवाई भी करवाई गई। वही धर्मशाला व गार्डन को भी स्वच्छता रखने की हिदायत देकर अभियान में सहयोग की अपील की ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.