लोहित झामर, मेघनगर
शहर के अति प्राचीन मेघेश्वर शंकर मंदिर में शुक्रवार को शनि जयंति धार्मिक अनुष्ठान के साथ मनाई गई। शनि जयंति के अवसर पर शनिदेव की प्रतिमा का तेल एवं काली तिल से अभिषेक किया गया। हवन-पूजन कर आरती उतारी गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में शनिदेव के दर्शनार्थ जुटे।
