शनि जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया, शोभायात्रा निकाली गई

0

पारा। शनि जयंती के पावन पर्व पर आज नगर के शनि मन्दिर मे भगवान शनि देव का जन्मोतस्व  धूम-धाम  से मनाया  गया । कलयुग  के न्यायाधीश की शोभायात्रा  निकाली ।

नगर के शनि मन्दिर पर आज कलयुग  के न्यायाधीश  भगवान  शनिदेव का जन्मोतस्व  धूमधाम  से मनाया  गया ।  मन्दिर मे प्रात: पांच बजे भगवान का अभिषेक कर काकड़ आरती की गई । जिसके  पश्चात बैंड बाजे व ढोल ताशा  के साथ भगवान के तेल चित्र की शोभायात्रा निकाल कर नगर के प्रमुख  मार्गो से नगर भ्रमण करवाया । जहा  पर जगह जगह  शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत  किया  गया। शोभायात्रा के समापन के बाद विश्व शन्ति के लिये यज्ञ का आयोजन किया गया ।यज्ञ के  यजमान  की बोली अमृत लाल मगन लाल राठोड  ने ली। यज्ञ की पुर्णाहती के पश्चात महा आरती की गईँ । जिसकी बोली राजमल नानालाल आसरमा  ने ली। इस पावन  अवसर पर दिन भर श्रद्धालुओं ने भगवान  शनिदेव को तेल तिल काले वस्त्र आदी समर्पित किये और विश्व शान्ति खुशहालि  की कामना की। सभी धार्मिक आयोजन  पण्डित संजय  शर्मा द्वारा  विधि विधान से संपन्न करवाए गए ।

शाम को मन्दिर परिसर पर भंडारे का आयोजन कीया  गया  जिसमे  बड़ी संख्या मे श्रद्दालू जनो ने भोजन प्रसादी का लाभ लिया। रात्रि मे सँगीतमयी  सुन्दर कांड का आयोजन रखा गया । इस अवसर पर शनि मित्र मण्डल पारा  के आनन्द सरतलिया मदन लाल दसोरा सुरेश सरतलिया रमेश चंद्र दशोरा रमेश चंद्र बघेरवाल धर्मेन्द्र दशोरा सहित राठौर समाजजन व नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.