नर्मदा समग्र के संस्थापक पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री अनिल माधव दवे की पुण्यतिथि मनाई 

0

अजय मोदी @ वालपुर

नर्मदा समग्र के संस्थापक पूर्व केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भारत सरकार स्वर्गीय अनिल माधव दवे की षष्ठम पुण्यतिथि के अवसर पर रेवा सेवा केंद्र ककराना विकासखण्ड सोण्डवा जिला अलीराजपुर में रेडक्रॉस सोसायटी मध्यप्रदेश के सहयोग से नर्मदा समग्र ने नदी एम्बुलेंस प्रकल्प ककराना में ग्राम ककराना की 150 बालिकाओं एवं महिलाओं को हाईजेनिक किट का वितरण किया गया।

नर्मदा समग्र अपने संस्थापक की पुण्यतिथि को संकल्प दिवस के रूप में मानता है। यहां एक नदी एम्बुलेंस का संचालन भी नर्मदा समग्र करता है। जिससे वनवासियों को निःशुल्क स्वास्थ सुविधा प्रदान की जाती है।इस अवसर पर सोण्डवा एसडीएम प्रियांशी भंवर , जिला पंचायत अध्यक्ष अलीराजपुर अनिता नागरसिंग चौहान, जिला पंचायत सदस्य हजरी बाई खरत, नायब तहसीलदार बघेल नर्मदा समग्र भाग टोली सदस्य शैलेश पंवार उपस्थित रहे। 

नर्मदा समग्र की गतिविधियों एवं संकल्प दिवस के इस कार्यक्रम के बारे में नर्मदा समग्र के राज्य समन्वयक मनोज जोशी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने वनवासी भाषा मे बालिकाओं एवं महिलाओं को किट के उपयोग की जानकारी प्रदान की। एसडीएम भंवर ने भी किट की उपयोगिता के बारे में बताया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच मिथिलेश बिहारी जी,नर्मदा समग्र के भाग समन्वयक हिमांशु गुप्ता,नदी एम्बुलेंस समन्वयक राजेश जादम, रेवा सेवा केंद्र समन्वयक श्री गुमानसिंग डावर, डॉ रवि खरत,बलवंत सोलंकी,नासला सोलंकी आदि कार्यकर्ता  उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.