आरिफ हसैन, चंद्रशेखर आजाद नगर
चंद्रशेखर आजाद नगर के थाना प्रभारी शिवराम जमरा का स्थानांतरण इंदौर हो गया है। पुलिस महानिदेशक मप्र, पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आदेश जारी किया गया। जमरा को अस्थायी रूप से आगामी आदेश तक इंदौर (शहर) किया गया है। गाैरतलब है कि करीब चार माह पहले ही जमरा को चंद्रशेखर आजाद नगर का थाना प्रभारी बनाया गया था।
