ओवर लोडिंग सवारी बिठाने वाले वाहनों के पिटोल पुलिस ने केरियर हटवाए

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल

पिटोल क्षेत्र में अवैध वाहनों द्वारा  उनके अंदर ऊपर नीचे ओवरलोडिंग सवारी बिठाकर सवारियों की जान जोखिम में डालकर परिवहन कराने वाले जीपो पर एवं जिन वाहनों पर भी ऊपर कैरियर लगे थे। उनको जिले के पुलिस कप्तान अगम जैन के निर्देशानुसार रोड पर होने वाले हादसों को रोकने के लिए कार्यवाही करने निर्देश के कारण क्षेत्र में बड़ी संख्या में जीप, तूफ़ान, वैन आदि वाहनों का प्रयोग सवारी वाहन के रूप में किया जाता रहा है | 

जिनमे ओवर लोड या ये कहे की क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जाता है| जिनमे सबसे अधिक सहायक होते है वाहनों के ऊपर लगे केरियर जो होते तो सवारी के सामान रखने के लिए होते लेकिन उनमे भी सवारी को बैठा दिया जाता है | अंदर तो सवारी भरी होती है। वहीं ग्रामीण जीपों की छत पर और कैरियर पर लटककर सफर करते हैं। | जिससे हमेशा ही दुर्घटना के साथ ही उससे बड़ी हानि होने की आशंका बनी रहती है | इसी बड़ी हानि की संभावना और ओवरलोड में कमी लाने के पिटोल पुलिस द्वारा बस स्टैंड पर खड़े सभी छोटे बड़े सवारी वाहनों से केरियर हटवाये गए |

चोकी प्रभारी पिटोल पल्लवी भाबोर ने बताया की पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा साझा अभियान चलाया जा रहा जिसके अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओ से जुड़े सभी कारको पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज बस स्टैंड पर खड़े सभी वाहनों से बिना किसी कार्यवाही के वाहन चालको को समझाइस देकर केरियर हटाये जा रहे है यदि दोबारा ये केरियर लगाकर ओवरलोड या क्षमता से अधिक सवारी का परिवाह करते है तो क़ानूनी चालानी कार्यवाही की जाएगी |

Leave A Reply

Your email address will not be published.