घर पर चल रहा था जुआ, तभी अचानक पहुंच गई पुलिस, 7 जुवारी धराए

0

एसपी अगम जैन के निर्देशन एव श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय प्रेमलाल कुर्वे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्यवाही करते हुए जुआ को पकड़ा है।

निरी सुरेंद्र सिंह गाड़रिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए गोपाल पिता भावरलाल निमा उम्र 35 साल नि. सुभाष मार्ग झाबुआ, अमित पिता रमेश सोनी उम्र 38 साल नि. झाबुआ, सिद्धार्थ पिता हरीश बजवानी उम्र 44 साल नि. डीआरपी लाईन झाबुआ, मधु पिता आनंद सकवाल उम्र 52 साल नि.लक्ष्मीनगर झाबुआ, जफर पिता नूर मोहम्मद कुरैशी उम्र 55 साल नि. मोजीपाडा, भय्यु पिता सुभाष जैन उम्र 45 साल नि. अन्नपुर्णा रोड इंदौर तथा प्रदीप पिता गजराज पुरोहित उम्र 44 साल नि. राजवाडा झाबुआ को पकड़ा जिनके कब्जे से 40800 रूपए 4 ताश कि गेड 7 मोबाईल तथा 2 स्कूटी, 1 मोटर सायकल, एक टाटा हेरियर कार जप्त कि जप्त संपत्ति कि कूल कीमत 2300800 रूपए हैं । आरोपीयो के विरुद्ध 13 सार्वजनिक जुआं अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड

गोपाल पिता भावरलाल निमा उम्र 35 साल नि. सुभाष मार्ग झाबुआ
थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 683/2023 धारा 4 सट्टा अधिनियम

सिद्धार्थ पिता हरीश बजवानी उम्र 44 साल नि. डीआरपी लाईन झाबुआ
1. थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 172/2010 धारा 323,325,504 IPC
2. थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 202/2013 धारा 4 सट्टा अधिनियम

जफर पिता नूर मोहम्मद कुरैशी उम्र 55 साल नि. मोजीपाडा
1. थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 683/2023 धारा 4 सट्टा अधिनियम

प्रदीप पिता गजराज पुरोहित उम्र 44 साल नि. राजवाडा झाबुआ
1. थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 371/2012 धारा 4 सट्टा अधिनियम
2.थाना कोतवाली अपराध क्रमांक 648/2017धारा 147,323,294,427,506 IPC

सम्पूर्ण कार्यवाही मे सुरेंद्र सिंह गाड़रिया si श्याम कुमावत , si संतोष वसुनिया प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सांकला, आर मगन, आर सुजीत, आर अर्जुन, आर रतन का योगदान रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.