फरवरी माह से जल संकट से जूझ रहे ग्रामीणजन, कोई आलाधिकारी नहीं ले रहा सुध

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

रामा ब्लाक के खरडु बडी ग्राम पंचायत में  ग्रामीणजन जल संकट से जुझ रहे हैं जिसकी सुध कोई आलाधिकारी नहीं ले रहा है ।अप्रैल माह के पहले ग्राम पंचायत द्वारा जल संकत को लेकर हर मुमकिन कोशिश कर ग्रामीणजन को पानी के लिए हर प्रयास किया गया था परंतु अब पानी का जल स्तर नीचे उतर रहा है और पानी की समस्या बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए ग्रामीणजन बहुत चिंतित है क्योंकि खुद को पीने से लेकर अपने मवेशियों को पिलाने के लिए पानी नहीं मिल रहा है जिससे ग्रामीणों का जीवन अस्तवस्त रहता है आये दिन ग्रामीणों को पानी की चिंता सताती है। ग्रामीणों ने बताया कि  पहले तों सचिव एवं सरपंच ने भी पानी की समस्या के लिए बहुत कोशिश कि है और अभी भी कर रहे है लेकिन पीएचई विभाग के कोई आलाधिकारियों द्वारा यहाँ की सुध नहीं ली जा रही है यदि इस गांव में नया जलकूप खनन कर दिया जाए तो पानी की समस्या से ग्रामीणों को राहत मिल पाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जल स्तर भी बहुत गिर चुका है जिससे पानी की काफी समस्या ग्रामीणों को उठाना पड़ रही है। 

पंचायत को टैंकर की सुविधा करनी चाहिए

ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत को पानी के लिए टैंकर की व्यवस्था करनी चाहिए क्योंकि यहां पर करीब पांच फलिया है जहां पर रोजाना एक फलिये में एक टैंकर पानी वितरण करना चाहिए। ताकि ग्रामीणों को पानी मिल सके। गांव में  3 से 4 हैंडपंप है लेकिन वह भी दम तोड़ देते है महिलाओं को सुबह से पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है। यदि ग्राम पंचायत द्वारा रोजाना एक से दो टैंकर से गांव में पानी वितरित करे तो ग्रामीणों की पानी की समस्या हल हो सकती है।

शांतीलाल ने बताया कि यह एक नीजी टुबवेल है जो  राजेन्द्र पंचाल ने अपने नीजी  के लिए ट्यूबवेल करवाया है लेकिन जब गांव में पानी की समस्या तब से राजेन्द्र अपने निजी ट्यूबवेल से ग्रमीणों को पानी वितरित करते है ताकि उनको अपना घरेलू काम काज के लिए पानी मिल सके। राजेन्द्र पंचाल अपनी यह सेवा करीब चार साल से करते आ रहे हैं।

राजेन्द्र पंचाल खरडुबडी ने बताया मैंने यह बोरिंग अपने निजी के लिए करवाया था पंरतु यहां पर आऐ दिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही थी इस लिए यही पर हम नि शुल्क पानी वितरण करते हैं जिससे ग्रामीणजन को पानी मिल सके।अब जलस्तर नीचे जा रहा है ईस लिए पानी की समस्या बढ़ती नजर आ रही है ।

रमेश डामोर जनपद पति उपाध्यक्ष ने बताया खरडुबडी में आऐ दिन पानी समस्या को लेकर कहीं बार पंचायत द्वारा सरपंच, सचिव एवं ग्रामीण जन ने कलेक्टर, जलसंसाधन विभाग और सांसद को  कहीं बार आवेदन पत्र दिया गया पंरतु आज तक यहां पर पानी की समस्या का समाधान हुआ नहीं कोई ठोस उपाय निकला ताकि ग्रामीणों के साथ साथ मवेशियों को पानी मिल सके।

आपको बता दें कि पहले धमोई तालाब से झाबुआ जिले के लिए पानी दिया जा रहा था तब खरडु बडी को पानी के लिए ईधर उधर भटकना नहीं पड़ता था परन्तु जब से धरमपुरी पर बैराज बन जाने से अब गांव खरडू बड़ी के ग्रामीण जन की मुश्किलें बढ़ गई है जिसके लिए प्रशासन द्वारा भी कोई निर्णय नहीं लिया गया है ईस बार बारिश भी कम हो ने से जलस्तर नीचे जा चुका है इस लिए फरवरी माह से पानी की समस्या बढ़ती नजर आ रही है। इसलिए ग्राम पंचायत को पानी की समस्या को देखते हुए गांव में पानी का टैंकर भर कर वितरण करना चाहिए।

सरपंच रमेश डामोर ने बताया हमारे द्वारा पानी की समस्या को देखते हुए हर  मुमकिन कोशिश कि जा रही है ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या से राहत मिल सके।  हमने ग्राम पंचायत द्वारा भी जो सरकारी ट्यूबवेल है उसमें कई बार हमारे द्वारा नई मोटरे लाके डाली गई लेकिन जैसे ही पानी की टंकी भरने के लिए ट्यूबवेल को चालू करते है तो मोटर जल जाती है जिससे पानी नहीं भर पाते है।और अभी जलस्तर भी कम हो जाने से पानी नहीं आता है।पहले जो बोरिंग है उसमें मोटर फस चुकी है जिससे हमारे द्वारा ट्यूबवेल को सफाई भी करवाई गई लेकिन मोटर नहीं निकल पाने के कारण उसमे दूसरी मोटर नहीं डाल पाए।हमारे द्वारा भी पानी के लिए हर मुमकिन कोशिश की जा रही है।जैसे ही  अगर पानी की व्यवस्था होती हैं तो हम नि शुल्क पानी वितरण करेंगे हमारे प्रयास यही रहेगा।

हमारी ग्राम पंचायत द्वारा अभी भी पानी धमोई तालाब से छुड़वाने के लिए सांसद महोदय के पास भी गये थे परंतु उन्हें कलेक्टर मेडम ने मना कर रखा है धमोई तालाब पर नीम का काम चलने के कारण ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.