अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से रिजवान खान की रिपोर्ट
जिले के समस्त विकासखंडों में बंगाली झोलाछाप डॉक्टर जिले की जनता के स्वास्थ्य के साथ सरेआम खिलवाड़ कर रहे है। जिला मुख्यालय के सोरवा नाका चौराह, चांदपुर नाका, दाहोद नाका सहित अलीराजपुर नगर के कई वार्डों एवं मार्गो में बंगाली झोलाछाप डॉक्टर अपने क्लिनिक धड़ल्ले से संचालित कर रहे हैं। इस और जिला मुख्यालय अलीराजपुर के जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर नानावरे, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉॅक्टर अजहर अली, सिविल सर्जन डॉक्टर प्रकाश ढोके बंगाली फर्जी डॉक्टरों पर आज तक कार्रवाई नहींकी इसी तरह जिले के आम्बुआ, नानपुर, जोबट, उदयगढ़, चन्द्रशेखर आजाद नगर, कठ्ठीवाड़ाए सोंडवा, उमराली, छकतला, बखतगढ़, चांदपुर, सोरवा, फूलमाल, कदवाल सहित जिले के अनेक ग्रामीण क्षेत्रों में बंगाली झोलाछाप डॉक्टरों ने अपने क्लिनिक का जाल बिछाकर जिले की जनता के स्वास्थ्य के साथ जमकर खिलवाड़ करने में मशगुल है।
जोबट एसडीएम ने की कार्रवाई
गौरतलब है कि शनिवार को दोपहर 3 बजे जिले के विकासखंड उदयगढ़ में जोबट एसडीएम शारदा चौहान द्वारा अचानक सांई क्लिनिक पर अपने दल बल के साथ छापा मारा था। बताया जाता है कि कैलाश बैरागी नाम का एक फर्जी झोलाछॉप डॉक्टर उदयगढ़ मुख्यालय पर करीब पांच-छह वर्षो से सांई क्लिनिक फर्म के नाम सेे इलाज कर रहा था। एसडीएम द्वारा छापेमार कार्यवाही में भारी संख्या में ऐलोपेथिक दवाइयां भी जब्त की गई, क्लिनिक को सील कर फर्जी चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो होकर फर्जी चिकित्सक को पुलिस हिरासत में लिया जा चुका है।
एक तरफ जोबट एसडीएम द्वारा अपने विकासखंड में अवैध क्लिनिकों का संचालन कर रहे फर्जी एवं बंगाली चिकित्सकों को एक के बाद एक छापेमार कार्यवाही की जा रही है, परन्तु दुसरी तरफ जिला मुख्यालय पर बैठे स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी फर्जी चिकित्सकों पर कार्रवाई न कर पाना समझ से परे हैं। जब इस बारे में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर नानवरे से बात की गई तो उनका कहना था कि अब कार्रवाई शुरू की जाएगी। अब देखना यह है कि स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कब से कार्रवाई शुरू कर भोले-भाले आदिवासियों को इन फर्जी चिकित्सकों के चंगुल से बचा पाते हैं?
Trending
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर शहर के दो युवकों की दुर्घटना में मौत, जांच जारी..