मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
प्रदेश भर के चिकित्सकों द्वारा अपनी विभिन मांगों को लेकर की जा रही हड़ताल का व्यापक असर क्षेत्र में दिखाई दिया डॉक्टर नहीं आने से मरीज परेशान होते दिखे हालांकि आयुष विभाग ने कुछ कार्य जरूर संभाला मगर फिर भी मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। आम्बुआ में वैसे भी डॉक्टरों की कमी है उस पर हड़ताल ने मरीजों को परेशान कर दिया। कई मरीज निजी डॉक्टरों तथा झोला छाप की शरण में गए।
