आईपीएल की तर्ज पर जल्द पेटलावद में होगा पीपीएल, तैयारियां शुरू

0

पेटलावद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर पेटलावद शहर में भी जल्द क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिलेगा। पेटलावद प्रीमियर लीग (पीपीएल) के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस टूर्नामेंट में सिर्फ पेटलावद तहसील के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
गौरतलब है कि बीते 2 सालों से स्थानीय और ग्रामीण खेल प्रतिभा को निखारने के लिए पेटलावद में पीपीएल का आयोजन हो रहा है। इस तीसरे वर्ष भी यह टूर्नामेंट जल्द पेटलावद में आयोजित होगा। यह पूरा टूर्नामेंट डे-नाइट रहेगा। जो सीएम राइस स्कूल के खेल मैदान में खेला जाएगा।

गोतम ग्रुप ट्रॉफी होगी:

पेटलावद प्रीमियर लीग को गोतम ग्रुप ट्रॉफी नाम दिया जाता है। जिसमें समाजसेवी गौतम गेहलोत और 11 स्टार क्रिकेट क्लब पेटलावद संयुक्त रूप से यह टूर्नामेंट आयोजित कराते है। इस खास टूर्नामेंट का अंचलभर के खिलाड़ियों को साल भर से इंतजार रहता है। अब उन सभी खिलाड़ियों के इंतजार की घड़ियां खत्म होगी।
8 टीमें बनेगी, खिलाड़ियों को लगेगी बोली:
11 स्टार के कप्तान योगेश गामड़ ने बताया आने वाले एक दो दिन में टूर्नामेंट की तारीख और इनामी राशि तय कर ली जाएगी। यह पूरा टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर आयोजित होता है। जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेती है। सभी टीमों के अलग अलग स्पांसर रहते है। तहसील के खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें आठ टीमों में बांटा जायेगा। सभी खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए जल्द ऑक्शन रखा जाएगा। सभी टीम में 13-13 खिलाड़ी होंगे। यह टूर्नामेंट क्रिकेट में अपना कॅरियर देखने वाली प्रतिभाओं को बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है। टूर्नामेंट में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कई युवा खिलाड़ियों का सहयोग मिलेगा, जिसमें जगदीश पाटीदार, अप्पू भंडारी, लोकु परिहार, मनोज परमार, विनोद चौधरी, लाली तोमर, प्रदीप राठौड़, लक्की बना, जयपाल सिंह डोडिया, इरफान खान, रवि भंडारी, सलमान शैख सहित 11 स्टार, मॉर्निंग क्रिकेट क्लब, सुपर स्टार क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.