झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
सब शक्तिपीठ में एक मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर ट्रस्ट बांसवाड़ा के चोदह चौखला के अध्यक्ष एवं सभी चोदह चौखला अध्यक्ष का सम्मान समारोह काकनवानी में समाज द्वारा आयोजित किया गया। आए हुए मेहमानों का स्वागत गांव द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया। समाज में महिला सशक्तिकरण एव बालिकाओं की पढ़ाई पर ध्यान आकर्षित किया गया
होनहार बच्चों का भी सम्मान किया गया
समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान भी किया गया जिसमे समाज की कई प्रतिभाए जिसने अलग अलग क्षेत्र में समाज के नाम को रोशन किया जिसमे धर्मेन्द्र पांचाल थांदला जिन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई कर भारत सरकार के अधीन काम कर रहे हैं। धर्मेन्द्र को कई पत्रकारिता पुरस्कार से भी नवाजा गया इसी तरह और भी कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान के लोग एक मंच पर इक्_ा होने से त्रिवेणी संगम जैसा माहौल नजर आ रहा था। सर्वप्रथम झाबुआ-अलीराजपुर भगोरिया समाज के अध्यक्ष हीरालाल पंचाल कल्याणपुरा एवं चोदह चोखले के अध्यक्ष अशोक पंचाल बडोदिया राजस्थान एवं गुजरात के अधयक्ष राजेन्द्र पंचाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात चोदह चोखले के अध्यक्ष का एवं हर एक चोखले के अध्यक्ष और समाज में वरिष्टजनो का साफा बांधकर सम्मान किया गया। समाज द्वारा मयोड चोदह चौखला समाज को भगोरिया झाबुआ-अलीराजपुर और गुजरात मंडल को भी चोखले में शामिल कर शोलह चौखला करने का समाज के अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अपने उधबोधन में कहा गया जिसका मयोड चोदह समाज ने कहा आपको जल्दी ही हम इसके बारे में अच्छी खबर देने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में वरदीचंद्र पंचाल, जगदीश पंचाल, बसंत पंचाल, रणछोड़ पंचाल, अमरतलाल पंचाल, मणिलालजी पंचाल, मंसुखजी पंचाल, कन्हैयालालजी पंचाल, प्रवीण पंचाल, राकेश पंचाल, नरेश पंचाल, गोलू पंचाल, अलकेश पंचाल, मेहुल पंचाल, राजेन्द्र जी पंचाल आदि का सहयोग रहा।
Trending
- अब बंद नहीं रहेगा थांदला रोड – मेघनगर रोड, रेलवे ने फिलहाल टाला ट्रैक का मेंटेनेंस
- नवप्रवेशित विद्यार्थियों का दीक्षारंभ कार्यक्रम हुआ, योजना की जानकारी दी
- रेलवे ट्रेक मेंटेनेंस के चलते थांदला रोड-मेघनगर के मध्य स्थित सजेली रेलवे फाटक 5 दिन तक बंद रहेगी
- हमारा थाना हमारा वन के तहत किया पौधा रोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
- ‘मेरा थाना मेरा वन’: पिटोल चौकी में पौधारोपण, नए कानूनों की वर्षगाँठ पर जनसुनवाई भी
- मेरा थाना मेरा वन अभियान के अंतर्गत पुलिस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
- 49 व्यक्तियों पर कार्रवाई कर 1165 लीटर अवैध ताड़ी जब्त की
- जनपद पंचायत के एसडीओ परमार के स्थानांतरण पर दी बिदाई, कर्मचारियों ने किया स्वागत
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
Next Post