पंचाल समाज का त्रिवेणी संगम काकनवानी में

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
IMG-20160227-WA0163 सब शक्तिपीठ में एक मां त्रिपुरा सुंदरी मंदिर ट्रस्ट बांसवाड़ा के चोदह चौखला के अध्यक्ष एवं सभी चोदह चौखला अध्यक्ष का सम्मान समारोह काकनवानी में समाज द्वारा आयोजित किया गया। आए हुए मेहमानों का स्वागत गांव द्वारा पुष्पवर्षा कर किया गया। समाज में महिला सशक्तिकरण एव बालिकाओं की पढ़ाई पर ध्यान आकर्षित किया गया
होनहार बच्चों का भी सम्मान किया गया
समाज के प्रतिभावान छात्रों का सम्मान भी किया गया जिसमे समाज की कई प्रतिभाए जिसने अलग अलग क्षेत्र में समाज के नाम को रोशन किया जिसमे धर्मेन्द्र पांचाल थांदला जिन्होंने पत्रकारिता की पढ़ाई कर भारत सरकार के अधीन काम कर रहे हैं। धर्मेन्द्र को कई पत्रकारिता पुरस्कार से भी नवाजा गया इसी तरह और भी कई प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान के लोग एक मंच पर इक्_ा होने से त्रिवेणी संगम जैसा माहौल नजर आ रहा था। सर्वप्रथम झाबुआ-अलीराजपुर भगोरिया समाज के अध्यक्ष हीरालाल पंचाल कल्याणपुरा एवं चोदह चोखले के अध्यक्ष अशोक पंचाल बडोदिया राजस्थान एवं गुजरात के अधयक्ष राजेन्द्र पंचाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात चोदह चोखले के अध्यक्ष का एवं हर एक चोखले के अध्यक्ष और समाज में वरिष्टजनो का साफा बांधकर सम्मान किया गया। समाज द्वारा मयोड चोदह चौखला समाज को भगोरिया झाबुआ-अलीराजपुर और गुजरात मंडल को भी चोखले में शामिल कर शोलह चौखला करने का समाज के अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अपने उधबोधन में कहा गया जिसका मयोड चोदह समाज ने कहा आपको जल्दी ही हम इसके बारे में अच्छी खबर देने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम में वरदीचंद्र पंचाल, जगदीश पंचाल, बसंत पंचाल, रणछोड़ पंचाल, अमरतलाल पंचाल, मणिलालजी पंचाल, मंसुखजी पंचाल, कन्हैयालालजी पंचाल, प्रवीण पंचाल, राकेश पंचाल, नरेश पंचाल, गोलू पंचाल, अलकेश पंचाल, मेहुल पंचाल, राजेन्द्र जी पंचाल आदि का सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.