सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के बाद से ही लाडली बहना योजना के अंतर्गत 1000 प्रति माह मिलने वाली राशि के लिए महिलाओं द्वारा इस योजना को प्राप्त करने के लिए सुबह से ही ऑनलाइन पर ekyc करवाने के लिए आ जाते है लेकिन ऑनलाइन पर सर्वे सही से नहीं चलने के कारण महिलाओं को घंटो तक भूखे पियासे ऑनलाइन पर लाइन लगनी पड़ती है जिससे कि उनका घरेलू काम अधूरा रह जाता है।महिलाओं का कहना है कि हमारे पास से ekyc करवाने के बाद जब हम सभी कागज लेकर आंगनवाड़ी में जाते है तो वहाँ पर हमको आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर ऐड करवाने को कहा जाता है ओर पासपोर्ट साइज फोटो लाने को कहा जाता है जिससे हमारा पूरा दिन इसी में हो जाता है तो फिर हम घर का काम कैसे करेंगे और अभी गेंहू, चने को काटने की सीजन भी है तो हम कैसे सब करेंगे।आंगनवाडी में भी हमारा काम नहीं हो रहा है और नहीं ऑनलाइन पर जल्दी हो रहा है।
