कमजोर आर्थिक स्थिति के प्रतिभावान बच्चों के लिए हुआ प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन

0

बुरहान बंगड़वाला, झाबुआ

शारदा विद्या मंदिर ग्राम  बिलिडोज  झाबुआ में शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा 2023 का आयोजन  आज दिनांक 19/03/23 रविवार को किया गया। परीक्षा का उद्देश्य यह था  कि कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण कोई भी ग्रामीण प्रतिभावान छात्र शिक्षा के उजाले से वंचित न रह जाए।

शारदा विद्या मंदिर के शिक्षक विगत एक महीने से इस परीक्षा के लिए गांव गांव संपर्क कर रहे थे। विद्यालय के स्टाफ में एक जुनून था की इस परीक्षा में गांव का हर वो बच्चा बैठे जो पड़ना चाहता है उनकी मेहनत रंग लाई और रविवार को विद्यालय में आयोजित शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा में  कुल 166 विद्यार्थी अपनी  किस्मत और मेहनत आजमाने के लिए सम्मिलित हुए।विद्यार्थी  प्रातः 8.30 मिनट से ही विद्यालय में एकत्रित होना लग गए थे जब की परीक्षा का समय 11 बजे था।विधार्थियो ने शारदा प्रतिभा खोज परीक्षा में सम्मिलित होकर यह प्रमाणित कर दिया की अवसर मिलने पर वो अपनी योग्यता प्रदर्शित करने में पीछे नहीं हटते। परीक्षा कक्षा 3री, 6टी एवम 9वी में प्रवेश के लिए आयोजित की गई। विद्यार्थियों के बौद्धिक कौशल का परीक्षण करने हेतु हिंदी, गणित अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवम सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न परीक्षा में पूछे गए।उक्त परीक्षा के परिणाम दिनांक 4/4/23 मंगलवार को प्रातः 12 बजे घोषित किए जायेंगे। जो विद्यार्थी 90 प्रतिशत अंक लायेंगे वो विद्यालय में निशुल्क पड़ेंगे।इस से कम अंक लाने पर क्रमशः 70%, 50%एवम् 40% शुल्क में छूट ले पाएंगे।शाला संचालक ओम शर्मा, किरण शर्मा ,अथर्व शर्मा द्वारा परीक्षा के सफल आयोजन के लिए शारदा प्रतिभा खोज की पूरी टीम को बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.