आचार्य  प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म.सा. की पुण्यतिथि पर हॉस्पिटल में फल वितरीत किए

0

थांदला। आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म. सा. की 11वीं पुण्यतिथि पर श्री ललित जैन नवयुवक मंडल के पदाधिकारी व सदस्यगण स्थानीय पौषध भवन पर एकत्रित हुए। वहां विराजित आचार्य प्रवर पूज्य गुरुदेव श्री उमेशमुनिजी म. सा. की कृपा पात्र एवं श्रीधर्मदास गणनायक प्रवर्तक पूज्य गुरुदेव श्री जिनेंद्र मुनिजी म. सा. की आज्ञानुवर्तिनी साध्वीश्री निखिलशीलाजी म. सा., श्री दिव्यशीलाजी म. सा., श्री प्रियशीलाजी म. सा. एवं श्री दीप्तिशीलाजी म. सा आदि ठाणा 4 व साध्वी शीतलजी व रम्यताजी के दर्शन, वंदन कर सुखसाता पूछी एवं साध्वीजी से मांगलिक श्रवण की। नवयुवक मंडल के रवि लोढ़ा ने बताया कि वहां से श्रीसंघ के पदाधिकारी व मंडल पदाधिकारी व सदस्यगण सामूहिक रूप में पहले स्थानीय सिविल हॉस्पिटल पहुंचे। जहां मानव सेवा के रूप में फल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके तहत श्रीसंघ के पदाधिकारी व मंडल के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मरीजों को उदार भाव से फल वितरित कर उनके जल्द ही स्वस्थ्य होने की कामना की। इस अवसर पर थांदला श्रीसंघ के अध्यक्ष जितेंद्र घोड़ावत, सचिव प्रदीप गादिया, ललित जैन नवयुवक मंडल के पूर्व अध्यक्ष हितेश शाहजी, सचिव संदीप शाहजी, कोषाध्यक्ष अखिलेश श्रीश्रीमाल, प्रेस प्रवक्ता पवन नाहर, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष अरविन्द रुनवाल, निलेष बरमेचा, संजीव चौरडिया, चर्चिल गंग, पंकज चौरडिया के अलावा आदि कई सदस्य उपस्थित थे। वही डॉ. प्रदीप भारती, डॉ. रोहित मुजाल्दे सहित स्टॉफ के सदस्य उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.