सारंगी में कोई भी बच्चा शालात्यागी नहीं- पांडे

0

निरीक्षण के दौरान रिटायर्ड आई एस श्री पाण्डे ने की समूह की सराहना
झाबुआ।ग्राम सारंगी के स्वयं सहायता समूह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किया उसकी सराहना की। समूह की महिलाओं ने घर-घर जाकर बच्चों को चिह्निïत कर सकूल एवं आंगनवाडी में दर्ज करवाया। ग्राम सरांगी में अब स्कूल जाने योग्य कोई भी बच्चा स्कूल से बाहर नहीं है। कॉलेज की बालिकाओं को छात्रावास में रखने की मांग की। यह बात ऋषिकेश पांडे रिटायर्ड आईएसएस ने गुरुवार को जिले के ग्राम सारंगी का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखने के बात कहीं। उन्होंने कहा कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी में शत-प्रतिशत बच्चे दर्ज पाये जाने पर पांडे ने समूह की महिलाओं की सराहना की। भ्रमण के दौरान उनके साथ एसी ट्रायबल शकुन्तला डामोर, एसडीएम पेटलावद सोलंकी, सीईओ जनपद रावत सहित शसकीय सेवक उपस्थित थे। पाण्डे भ्रमण कर 26 फरवरी को भी जिले की शैक्षणिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.