थांदला। परम पूज्य पुण्य सम्राट आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंत सेन सुरीश्वर जी महाराजा का शिखर बंधी मंदिर की ध्वजा वधामना कार्यक्रम म्यूजियम तीर्थ मोहनखेड़ा में संपन्न हुआ। प्रातः स्मरणीय प्रभु श्रीमद् विजय राजेंद्र सुरीश्वरजी महाराजा के दिव्य आशीष से परम पूज्य आचार्य श्रीमद् विजय जयंत सुरीश्वर महाराज के प्रथम शिखर बंधि मंदिर की गुजरात के थराद नगर में प्रतिष्ठित होने जा रहा है।
