मंगलवार को खिलाई जाएगी कृमिनाशक गोली

0

झाबुआ। राष्ट्रीय कृमिनाशक दिवस को समस्त शासकीय शाला एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों के माध्यम से समस्त 1 से 19 वर्षीय बच्चों एवं किशोर किशोरी को कृमिनाशक हेतू एल्बेण्डाजोल सस्पेंशनगोली खिलाई जायेगी। जिला कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन एवं निगरानी में यह कार्य किया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने हेतू आर.बी.एस.के की मोबाईल हेल्थ दल, समस्त विकासखण्डों के खंड चिकित्सा अधिकारी, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एएनएम आशा, आंगनवा़ड़ी कार्यकर्ता एवं कर्मचारी कार्यरत रहेगें।

इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जिले के समस्त शालाओं में भी संचालन किया जाएगा। साथ ही बाल सुरक्षा माह में एक से पांच वर्षीय छूटे हुए बच्चों को भी अनिवार्य रूप से एल्बेण्डाजोल सस्पेन्शन की निर्धारित खुराक जिले की समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पिलाई जायेगी। समस्त जिले के जिलेवासियों से अनुरोध है कि अपने बालक एवं बालिकाओं को शालाओं एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर कृमिनाशक दिवस के अवसर पर एल्बेण्डाजोल गोली एवं दवा पिलाने हेतु आवश्यक रूप से भेजकर कृमिनाशक दिवस को सफल बनाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.