कोकिंदा पर्वत पर मेले का हुआ आयोजन

0

काकनवानी से राहुल पंचाल की रिपोर्ट-
IMG-20160223-WA0083 IMG-20160223-WA0084 काकनवानी से कुछ ही दूरी पर स्थित गांव मोरझरी के कोकिन्दा पर्वत पर हर साल की तरह इस बार भी मेले का आयोजन 21 से 23 फरवरी तक हुआ। मेले में मदरानी, परवलिया, थांदला, काकनवानी एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में आए। पर्वत पर विराजमान कृष्णजी, भोलेनाथ, रूणीजा के बाबा रामदेवजी की मूर्तिया स्थापित है। अति प्राचीन पर्वत होने से यहां के पुजारी बताते है, जो भी भक्त बाबा कोकिन्दा से अपनी मन्नत मांगता है, उसकी मन्नत जरूर पूरी होती है। मेले में थांदला मंडी अध्यक्ष मन्नूजी डामोर, विधायक कलसिंह भाबर, दिलीप कटारा, बाबू निनामा, बिजिया बारिया आदि विशेष रूप से मेले को सफल बनाने में जुटे हुए हैं। मेले में इस बार बम्पर ड्रा का भी आयोजन किया गया है, जिसमे बाइक, साइकिल, पंंखे आदि छोटी बड़ी वस्तुए शामिल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.