विकास यात्रा देवझिरी मंडल के उमरिया वजंत्री में पहुंची

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित विकास यात्रा निरंतर जारी है और विकास कार्यों के लोकार्पण  के साथ जनकल्याण के महायज्ञ में लगी हुई है( इसी के अंतर्गत 13 फरवरी को बीजेपी की विकास यात्रा देवझिरी मंडल के झाबुआ विकासखंड के ग्राम पंचायत उमरिया वजंत्री पहुंची जहां बीजेपी के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक के साथ बीजेपी के नेताओं ने सरकार की जनकल्याण योजनाओं के बारे में जानकारी दी। 

इस दौरान विकास के कार्यों को अवगत कराया। झाबुआ विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उमरिया वजंत्री मैं पहुंचे विकास यात्रा जिसमें ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास, सड़क, बिजली, पानी, उज्जवला योजना  आदि के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इसके पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल द्वारा कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि 70 सालों में कांग्रेस द्वारा गांव में कोई विकास नहीं हुआ जिसको लेकर बीजेपी सरकार ने सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को उजागार करते हुए आज प्रदेश भर में विकास यात्रा निकाली जा रही है। साथ ही बीजेपी के जिला अध्यक्ष भानु भूरिया द्वारा बताया गया कि 70 सालों की सरकार ने जो कुछ नहीं किया वह 15 साल की सरकार ने कर दिखाया हर गांव में बिजली, प्रधानमंत्री आवास , लाडली लक्ष्मी योजना ,उज्जवला योजना के अंतर्गत  जिससे कि कोई भी माता बहन धुँआ का शिकार ना हो जिसके लिए हर घर में गैस टंकी दी गई बताया गया कि कांग्रेस सरकार में गांव में ना तो बिजली दी जा रही थी ना ही गरीब लोगों को रहने के लिए आवास जब से बीजेपी सरकार आई है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा गरीबों के हितों में बहुत सारी योजनाएं निकाली गई जिसे जमीनों पर लाया गया और गरीबों के हित में विकास किया गया। विकास यात्रा में उपस्थित बीजेपी जिला अध्यक्ष भानु भूरिया, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरबान गुंडिया, बीजेपी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनीता अजनार, दौलत भावसार, बहादुर हटीला, कल्याण सिंह डामोर, सरपंच राकेश डामोर,प्रियल मेड़ा,शरमा भूरिया, अब्बू गुंडिया, केकड़िया डामोर, पंकज डामोर,रागू डामोर एवं समस्त ग्रामीणजनों के साथ सभी विभाग के नॉडल अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.