जहर खाकर युवती ने दी जान, कारणों का नहीं हुआ खुलासा

0

कठ्ठीवाडा, एजेंसीः अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाडा थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम इन्दलावाट में एक युवती ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। जहर खाने के बाद इस युवती को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

युवती मेथली पिता नदंला ने सोमवार सुबह कीटनाशक पी लिया। इसके बाद तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे इलाज के लिए छोटा उदयपुर ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक जब मेथली को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तब तक जहर शरीर में अपना असर दिखा चुका था।

Suicide Image

बताया जा रहा है कि मेथली का मानसिक संतुलन ठीक नहीं रहता था इसी वजह से उसने संभवतः जहर खा लिया। परिजनों के इसी बयान के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, युवती के मृत्यु पूर्व बयान नहीं हो सके है। ऐसे में पुलिस की जांच काफी हद तक परिजनों के बयान पर ही केंद्रित रहेगी। पुलिस मौत की असल वजह की पुष्टि के लिए शव का पोस्टमार्टम भी करा रही है। इस रिपोर्ट के आधार पर भी जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.