सांसद ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, कार्यक्रम में ग्राम पंचायत ने जनप्रतिनिधियो को सम्मान से नही बैठाया
लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया
रविवार को सरकार के निर्देशानुसार सांसद गुमानसिंह डामोर ने विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया सांसद कुछ देर ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद रहे। उनके जाने के बाद पूर्व विधायक निर्मला भूरिया ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने हितग्रहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

पूरे कार्यकम में नरेंद्र कुशवाह, मोहनलाल पाटीदार जो जनप्रतिनिधि है उन्हें ग्राम पंचायत ने सम्मान से नही बैठाया वो बाहर ही खड़े थे। उन्हें नजरअंदाज किया गया मानो जान बूझकर ऐसा किया गया हो । इस अवसर पर पूर्व विधायक निर्मला भूरिया जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी जिला महामंत्री कृष्णपाल सिंह राठौर जिला कोषाध्यक महावीर भंडारी अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया मण्डल अध्यक्ष शान्तिलाल मुनिया यात्रा प्रभारी पूर्व जनपद सदस्य पूर्व उपसरपंच नानालाल पाटीदार सांसद प्रतिनिधि प्रदीपसिंह राठौर जनपद सदस्य प्रतिनिधि महेद्रप्रतपसिंह राठौर सरपँच होमी निनामा उपसरपंच दीपिका पवन सोलंकी सहित पंचगण सचिव तोलसिंह निनामा रोजगार सहायक राजेन्द्र सालवी आदि मौजूद रहे ।
