नर्मदा परियोजना की पाइप लाइन फूटने से किसानों के खेतों में घुसा पानी

0

जितेंद्र वाणी/नानपुर
अलीराजपुर जिले के नानपुर के मोरि फलिया में एलएनटी कंपनी के की पाइप लाइन फूटने से किसान सुमारिया के खेत में 2 दिन से पानी व्यर्थ बह रहा है। पानी फैलने के कारण फसल बर्बाद हो रही है। इसके पूर्व भी तीती मोरासा आदि जगह इस पाईप लाईन से परेसान सज्जन सिंह मौर्य ने बताया कि इस पाईप लाईन से आए दिन हम किसान परेशान रहते हैं। इससे रातों की नींद भी हराम हो रही है। यहां पानी से नुकसानी ज्यादा नजर आती है, लेकिन फायदा बहुत कम नजर आ रहा है। आए दिन क्षेत्र में एलएनटी कंपनी के द्वारा बिछाए गए नर्मदा का पाइप लाइन हर क्षेत्र किसान परेशान नजर आ रहे हैं। इसका मेंटेनेंस सही ढंग से नहीं होने से करोड़ो की योजना से किसान परेशान नजर आ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.