नरसिंहपुर जिले से गुम हुआ युवक मिला, व्यापारियों ने परिजन से संपर्क किया, खुशी-खुशी घर लौटा

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले से गुम हुआ युवक नानपुर में मिला। वह करीब छह महीने से घर से लापता था। नानपुर में व्यापारियों ने उससे पूछताछ की तो उसके परिजन का पता चला गया। परिजन नानपुर पहुंचे तो वह खुशी-खुशी उनके साथ चला गया। 

अपने भाई दिनेश को लेने नानपुर पहुंचा युवक (लाल घेरे में)

ग्राम शेखरा पोस्ट आरेगांव तहसील गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला दिनेश कुमार आम्रवंशी अगस्त माह से घर से लापता था। वह मानसिक रूप से बीमार है। इसलिए घर से कब कहां निकल गया परिजन को पता भी नहीं चला। छह महीने विभिन्न स्थानों पर गुजर बसर करने के बाद करीब चार दिन से वह नानपुर में देखा जा रहा था। शुक्रवार रात करीब 8 बजे वह स्कूल तिराहे पर बैठा था तभी व्यापारी हितेंद्र माली स्कूल तिराहे के अन्य दुकानदारों के साथ उसके पास पहुंचे और पूछताछ की। घबराते हुए उसने एक मोबाइल नंबर बताया। हितेंद्र ने उस मोबाइल नंबर पर बात की तो वह उसके फुफाजी का निकाला। इसके बाद उसकी बात वीडियो कॉलिंग पर कराई गई। फुफाजी ने दिनेश कुमार को पहचान लिया। 

पोस्टमेन ने की देखरेख, दो भाई पहुंचे और अपने साथ ले गए

दिनेश के फुफाजी ने परिजन को सूचना दी। इसके बाद शनिवार को नरसिंहपुर जिले से उसके दो भाई आजाद और संजय नानपुर पहुंचे। हालांकि इससे पहले शुक्रवार रात को नानपुर में पोस्टमेन अंशुल मांडोतिया ने दिनेश की देखरेख की। पोस्टमेन अंशुल भी नरसिंहपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पूरे समय उसका ध्यान रखा। उसके भाइयों के पहुंचने पर व्यापारी हेमराज माली, हितेंद्र माली, मुकाम मोर्य, प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र वाणी, बबलू राठौड़, गजानन वाणी ने दिनेश को उन्हें सौंंप दिया। इसके बाद शाम को भोपाल बस में रवाना किया गया। घर पहुंचने पर फोन लगाने की बात भी कही। व्यापारियों ने बताया अपने भाइयों से मिलकर दिनेश काफी प्रसन्न नजर आया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.