हिंदू जागरण मंच झाबुआ नगर की कार्यकारिणी विस्तार बैठक संपन्न, इन्हें मिले नवीन दायित्व

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ

हिन्दू जागरण मंच झाबुआ, नगर कार्यकारिणी विस्तार बैठक रविवार को तुलसी गली खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सम्पन्न हुई, यह कार्यकारिणी विस्तार बैठक हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक श्री कमलेश वर्मा के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। इस बैठक में नारी सुरक्षा एवं वर्तमान में हिन्दू समाज मे आ रही चुनोतियाँ का समाज कैसे सामना करने के बारे में बताया गया। तथा इस कार्यकर्ता विस्तार बैठक में नवीन कार्यकर्ताओ के दायित्वों की घोषणा की गई।

              झाबुआ से नगर संयोजक रोहित ठाकुर, सह संयोजक शुभम निगम, योगेश सोलंकी, कार्यकारिणी सदस्य संदीप परिहार,दिव्येश सिंह, जीत टेलर, रोहित हुरमाले , संस्कार राठौर , धर्मेन्द्र जी, प्रशांत शर्मा , वीर प्रताप सोलंकी तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.