गुजरात राज्य से सटे इस गांव में फिर चोरों ने बोला धावा, नगदी व जेवरात चुरा ले गए

0

बरझर से इरशाद खान की रिपोर्ट‌

बरझर हमेशा ही चोरी की वारदातों के चलते सुर्खियों में रहा है। बरसात के मौसम में चोरियों की वारदात बढ़ जाती है‌ । परन्तु जब से बरझर में नया पुलिस स्टाफ आया है तब से रात्री गश्त नहीं हो रही है । जिसका मौक़ा देख बदमाशों ने आखिरकार दुकानों और मकानों के ताले तोड़कर वारदात को अंजाम देने में कामयाब हो ही गये । ‌ ‌ बरझर क्षेत्र गुजरात राज्य से सटा होने से यहां लूट, चोरी की वारदातें अक्सर होती रहती है । परन्तु जब पुलिस का स्टाफ यदी सक्रिय हो तो बदमाशों को वारदात करने में सफलता नहीं मिलती और जब पुलिस निष्क्रियता दिखाए तो अवश्य ही बदमाशों के हौसले बुलंद होंगे और उसी का परिणाम है आज बरझर की पुलिस की निष्क्रियता से आज पहली बार बे बरसात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और रात भर उत्पात मचाई‌‌।

नही हो रही थी रात्री गश्त , आखिर वारदात को अंजाम दिया

‌बरझर कस्बे में रात्रि गश्त नहीं हो पाने से आज कस्बे में बेमौसम चोरी की वारदातें होने लगीं हैं । जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है । पुलिस की बेरूखी के कारण जो ग्रामीण अपने घरों में ताले लगा कर अन्य शहरों शादी ब्याह में जो जाते रहते थै वह लोग भी अब भयभीत हो जायेंगे । बीती रात बरझर की पुलिस रात में सोती रही और बदमाशों ने मौका देखकर वारदात को अंजाम देकर होंसले बुलंद कर लिए हैं । यदी बरझर पुलिस चौकी के स्टाफ का यही हाल रहा तो बरझर क्षैत्र के लोगो की रात की निंद और दिन का चेन हराम हो जायेगा। क्योंकि एक माह बाद होली भगोरिया का त्योहार प्रारंभ हो जायेंगे ऐसे में बदमाशो के होंसले बुलंद हो जायेगे ।‌

बरझर पुलिस की निष्क्रियता से बेमौसम चोरी, वारदात करने से पहले उठ गये मकान मालिक हो सकता थी बढ़ी चोरी

बरझर बिती रात अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदाच का प्रयास किया गया। गांव के बीचो बीच पंचाल मोहल्ले में संदिप बसंत कुमार साहू के यहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया । करीब पांच बदमाशों ने संदिप साहू के यहां घर के पिछे दिवार फांदकर अंदर आए व लोहे के दरवाजे व लकड़ी के दरवाजे के नकुचे तोड़ कर घर में घुसे व पर्स में रखें पांच हजार रुपए व दो तोला सोने का मंगल सुत्र लेजाने में सफल रहे। बदमाशों ने संदिप के बेडरूम के दरवाजे को तोड़ने का प्रयास किया पर आवाज आने पर घर वाले जाग गए तो बदमाश भाग गए नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी । वहीं दूसरी घटना गांव के ही ईशवर लाल साहू के यहां हुई यहा बदमाशों ने किराना दुकान के ताले तोड़कर किराना सामना पर हाथ साफ किया चोर दुकान से तेल केन तेल डब्बे, विमल पारसल व किराना सामना चुराने में सफल रहे चोर यही नहीं रुके बदमाश बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बदमाशों ने घर के उपर चढने के लिए सिडी भी लगाई पर सफलता नहीं मिली ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.