आलीराजपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आलीराजपुर का जिला छात्र सम्मेलन छात्र गर्जना आलीराजपुर के समाधी स्थल पर युवाओ के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द, ज्ञान की देवी मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसमें मुख्य अथिति अखिल भारतीय जनजाति छात्र कार्य सहप्रमुख राकेश पटेल ने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया की परिषद की यह 75 वर्षो की यात्रा में abvp ने देश भर में शिक्षा क्षेत्र में कई परिवर्तनकारी आंदोलन किए। जिसमें चाहे धारा 370 की बात हो, या जम्मू कश्मीर में तिरंगा जलाने पर उसके विरोध में श्रीनगर आंदोलन हो, चाहे प्रदेश की या स्थानीय समस्याओं की बात हो परिषद हर समय छात्रों के साथ खड़े रहने वाला एकमात्र छात्र संगठन है।
