जेएनयु मुद्दे को लेकर भाजपा का 21को वृहद घरना प्रदर्शन होगा

0

BJP_election_symbol.svg212झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष दौलत भावसार ने बताया कि कांगे्रस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य पार्टी के नेता जिस तरह से जेएनयू मामले को लेकर देशद्रोहियों के पक्ष में खड़े होकर राष्ट्रीय संप्रभुता को चुनौती दे रहे हैं। इस गंभीर विषय को लेकर भारतीय जनता पार्टी जनता के बीच जाएगी और कांगे्रस के चेहरे को बेनकाब करेगी। भावसार ने बताया कि जिले के प्रत्येक मंडल स्तर पर इस मुद्दे को लेकर २१ फरवरी रविवार को प्रादेशिक निर्देशानुसार एक साथ भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले भर में प्रदर्शन आयोजित किया जावेगा जिसमें मशाल जुलूस, जागरण रैली, धरना, आमसभा आदि कार्यक्रम आयोजित करके इन तत्वों के खिलाफ वृहद प्रदर्शन एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, तथा जनता के बीच इन पार्टियों की कुत्सित चालों एवं घृणित राजनीति के बारे में जानकारी दी जावेगी तथा जन जागरूकता के साथ ही वास्तविक तथ्यों से अवगत किया जावेगा।
रूपरेखा तय करने हेतु बैठक आज
भावसार ने बताया कि २० फरवरी को प्रात: १२ बजे से पार्टी के सुखदेव विहार कालोनी स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर २१ फरवरी को आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के लिये जिले के भाजपा के विधायकगणो,,सभी मंडल अध्यक्षों, मंडल महामंत्रियो, सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के अध्यक्षों, संयोजको, समस्त जिला पदाधिकारियों, नगरीय निकायों के अध्यक्षों, मंडी समितियों के अध्यक्ष, सीसीबी अध्यक्ष की आवश्यक बैठक रखी गई है जिसमें सभी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.