भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल पुलिस चौकी पर पेसा एक्ट कानून की जानकारी के तहत आज पिटोल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामीण आदिवासी भाई बहनों के साथ पिटोल नगर के सभी समाज के लोगों के साथ एसपी अगम जैन द्वारा जनसंवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को जाना और उसका निराकरण के बारे में विस्तृत तौर पर सार्थक पहल की गई।
एसपी ने बताया कि झाबुआ जिले में अशिक्षा एवं कुरीतियों के कारण होने वाले विवादों से होने वाले नुकसान के बारे में गांव में ग्राम समितियों के द्वारा आपसी समझौता कर समाधान निकालने के लिए सरपंच तड़वी द्वारा एवं ग्रामीण द्वारा गांव में सशक्त नियम कानून बनाने के साथ सामाजिक सुधार पर जोर दिया। वही नवविवाहिता एवं युवा बच्चों द्वारा जहर एवं फांसी के द्वारा आत्महत्या करने पर रोक लगाने के लिए जोर दिया। परिवार द्वारा लड़की और लड़के के परिवार द्वारा परिवारों को आपस में तालमेल बिठाकर शादी बंधन में सही रिश्ते के द्वारा अकाल मृत्यु होने वाली मौत पर रोकने का विशेष जोर दिया। वही एसपी साहब ने जिले ने आदिवासी समाज में शादियों में दहेज शराब और डीजे के घातक परिणामों के बारे में ग्रामीणों से को विस्तृत में बताया कि दहेज के कारण आदिवासी समाज में आर्थिक नुकसान हो रहा है।
