ट्रेंचिंग ग्राउंड पर धुएं के गुबार से ग्रामीणों का ग़ुस्सा फूटा, थांदला-बदनावर स्टेट हाईवे पर किया चक्काजाम
रितेश गुप्ता @ थांदला
झाबुआ जिले के थांदला के समीप माछलई माता गांव में नवोदय विद्यालय के समीप नगर परिषद थांदला के कचरा डंपिग यार्ड ( ट्रेंचिंग ग्राउंड) में जमा कचरा में आज सुबह आग लगा दी गई, जिससे पुरे इलाक़े में धुआं फैल गया। जिसके चलते हमेशा की तरह धुआं से नवोदय विद्यालय के 386 विद्यार्थियों ओर स्टाफ को दिक्कत होने लगी और ग्रामीणों को भी असुविधा होने लगी।
