उचित मूल्य की दुकान संचालक द्वारा अनाज योजना में किए जा रहे भ्रष्टाचार की शिकायत विधायक और कांग्रेस नेता से की

0

आलीराजपुर। जिले के उदयगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत पानगोला के सैकड़ों ग्रामीणों ने समूह द्वारा संचालित उचित मुल्य की दुकान संचालक  द्वारा अनाज वितरण योजना में हितग्राहियों को अनाज न देते हुए भारी भ्रष्टाचार को लेकर मंगलवार को विधायक मुकेश पटेल एवं जिला कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल को एक ज्ञापन सौंपा है | वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर राघवेंद्रसिंह को भी इस संबंध में आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है | 

क्या है ज्ञापन में

ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पश्चात कांग्रेसी नेता पटेल ने बताया कि इस मामले में कलेक्टर महोदय एवं जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराकर दुकान संचालक के खिलाफ जांचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की जाएगी | ग्रामीणों द्वारा सोपे गए आवेदन मे उन्होने बताया की ग्राम पंचायत पानगोला मे शासकीय उचित मुल्य की दुकान का संचालक रामबाई पति सरदार स्वयं सहायता समुह द्वारा किया जा रहा है | जिसमे मुख्यमंत्री एंव प्रधानमंत्री अनाज वितरण योजना मे 

हितग्राही को अनाज ना देकर यह अनाज बाजार में बेचा जा रहा है | जबकि फिगर मशीन पर दोनो योजना का फिगर गरीब आदिवासी से लिया गया है और मशीन पर अनाज वितरण हो गया ऐसा बता रहा है | जबकी किसी को भी अनाज नही मिला है एवं ग्राम निवासी गरीब आदिवासी ने इसके खिलाफ नाराजगी व्यक्त भी कि गई है। संचालक रामबाई पति सरदार द्वारा सुनियोजित ढंग से षडयन्त्रपूर्वक यह कार्य किया जा रहा है, जो की पुर्ण रूप से गलत है | ग्रामीणों ने मांग कि है कि तत्काल प्रभाव से गोदाम एंव व्यवसाय स्थल की  जॉच कर दोषीयों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की कृपा करे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पानगोला के थानसिंह डावर, केलसिंह डावर,भोला सेकड़िया, हजरु नाहरसिंह, मगनसिंह, जोगड़िया, सुमेरसिंह, चंदरसिंह, जामसिंह, नानसिंह सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.