जितेंद्र वाणी, नानपुर
आलीराजपुर जिले के नानपुर थाना अंतर्गत शनिवार रात में चोरों ने भिलट मंदिर को निशाना बनाया। मंदिर समिति के सदस्य घनश्याम भाई माली, कौशल वर्मा, बबलू राठौड़, प्रवीण, राहुल आदि बताया शनिवार को दत्त काॅलोनी में मालीजी की बाड़ी में स्थित मंदिर में से बर्तन, मंदिर की घंटी व अन्य सामान चोर चुराकर ले गए। यह पहली चोरी नहीं है।
