थांदला। क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी बीच थांदला नगर की वृहद क्षेत्र में बड़े शहरों की तरह बनी फ्लावर लेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला मे स्पोर्ट्स -डे खेल दिवस धूमधाम से मनाया गया।

उक्त आयोजन को स्पोर्ट्स डे के रूप में जरूर मनाया गया परंतु ग्राउंड पर ही बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं खेलों का प्रदर्शन किया गया। यही नहीं बच्चों के साथ पलकों में भी वार्षिकोत्सव का आनंद लेते हुए प्रतियोगिताओं में प्रति भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता झाबुआ डायसिस के प्रशासक फादर पीटर खराड़ी ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में थांदला मेघनगर के विधायक वीरसिंह भूरिया, थांदला विकासखंड के खेल अधिकारी जगत शर्मा तथा वरिष्ठ खेल शिक्षक कालूसिंह भूरिया एवं ग्राम मछलाईमाता के सरपंच जयसिंह वसुनिया उपस्थित हुए । इस अवसर पर स्कूल के समस्त विद्यार्थियों के द्वारा खेल से संबंधित विभिन्न प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई ।
