सुनील खेड़े@जोबट/आम्बुआ
अभी अभी आम्बुआ-अलीराजपुर रोड पर पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक तहसीलदार व पुलिस विभाग ने जब्त कर थाने ले गए है । सूत्रों से पता चला है कि उक्त अनाज भाभर ब्लॉक के FCI गोडाऊन बेहड़वा से लाया गया है जो कही निर्धारित क्षेत्र के बाहर भेजा जा रहा था ।
