पार्टी ना करते हुए विजेता और उप विजेता टीम के युवाओं ने मिलकर इनाम में मिली राशि का किया सद्पयोग

0

जितेंद्र वाणी, नानपुर

नानपुर के आदिवासी युवाओं ने क्रिकेट टूर्नामेंट में जीती हुई राशि से फलिये के मुक्तिधाम में हैंडपंप खनन कराया है। युवाओं की इस पहले की हर कोई सराहना कर रहा है। क्योंकि मुक्मिधाम में लंबे समय से हैंडपंप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। 

आदिवासी अंचल में युवा क्रिकेट टीम द्वारा लिया गया यह निर्णय चर्चा का विषय बना हुआ है। नानपुर ग्राम पंचायत के ग्राम मोरी फलिया निवासी युवाओं ने बताया कि विगत दिनों  रानी काजल क्रिकेट टूर्नामेंट किया गया था। जिसमें प्रथम इनाम प्रदेश उपाध्यक्ष नागर सिंह चौहान के द्वारा रखा गया था। विजेता टीम को 31000 व उप विजेता टीम को 15000 रुपए का इनाम देना था। जिसमें प्रथम इनाम मौरी फलिया की टीम नो टेंशन ने जीता था। अद्वितीय इनाम धाकड़ मोरी फलिया ने जीता। दोनों टीम को कुल 46 हजार रुपए की राशि मिली। टीम के युवाओं राशि का सदुपयोग किया। पार्टी ना करते हुए इस राशि से मुक्तिधाम में हैंडपंप खनन करा दिया। समिति के सदस्यों जिसमे नानपुर  मोरिफलियारानी काजल कि्केट क्लब की ओर से सज्जनसिंह मौर्य, मुकामसिंह मौर्य, महेश मौर्य,  समरथ सिंह अर्जुन, मुन्ना, विरेंद्र मौर्य, बिसन मौर, मुकेश, जितेंद्र, बाहदुर, शम्भू, कालू का सहयेाग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.