जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर के आदिवासी युवाओं ने क्रिकेट टूर्नामेंट में जीती हुई राशि से फलिये के मुक्तिधाम में हैंडपंप खनन कराया है। युवाओं की इस पहले की हर कोई सराहना कर रहा है। क्योंकि मुक्मिधाम में लंबे समय से हैंडपंप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
