गटर पर किया अतिक्रमण जेसीबी से हटाया, कार्रवाई को अतिक्रमणकर्ता ने भेदभाव व अन्यायपूर्ण बताया

0

लवेश स्वर्णकार, रायपुरिया

ग्राम पंचायत रायपुरिया के तलावपाड़ा स्थित किराना दुकान के संचालक चिमन भटेवरा जिनका मकान ग्राम पंचायत में उनकी पत्नी के नाम दर्ज है उनके मकान के आगे नाली के ऊपर लगे पत्थरो को आज ग्राम पंचायत रायपुरिया ने तहसीलदार जगदीश वर्मा, टीआई राजकुमार कुंसारिया, पटवारी श्यामपाल चंद्रावत की उपस्थिति में पुलिस बल को खड़ा कर जेसीबी मशीन से हटाने की कार्रवाही की गई है। तहसीलदार तथा सचिव का कहना है कि उक्त अतिक्रमण की शिकायत हुई थी जिस पर यह कार्रवाही आज की गई है।

जेसीबी मशीन से कार्रवाही शुरू होने के पूर्व अतिक्रमणकर्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों से उसके अतिक्रमण को मजदूर लगाकर हटा देने की गुहार लगाई और एक दिन का वक्त मांगा मोके पर जब यह कार्रवाही की जा रही थी तब यह चर्चाए भी चल रही थी केवल एक ही व्यक्ति के घर के आगे के नाली के ऊपर लगे पत्थरो को हटाकर क्या सिद्ध किया गया है क्या हर जगह नाली पर पत्थर लगे हुए नही है यह कार्रवाही एक तरफा तथा अन्यापूर्ण दिखी जबकि अतिक्रमणकर्ता भी केवल उसके ही अतिक्रमण के साथ साथ नाली पर किए समस्त अतिक्रमण को हटाने की गुहार वहां पहुँचे प्रशासनिक अधिकारियों तथा पंचायत के जनप्रतिनिधियो से करता दिखाई दिया लेकिन पंचायत के जनप्रतिनिधि और प्रशासन के अधिकारियों व्यक्तिगत शिकायत पर कार्रवाही करके वहां से चले गए। 

इधर मेला अवधि के बाद जमी बाहरी बर्तनों की दुकान हाट बाजार मैदान में लोहे के चद्दरों से आज भी स्थाई रुप से लगी है जबकि यह मैदान अस्थाई दुकान लगाने के लिए हाट बाजार का मैदान है।  लेकिन इन बाहरी दुकानों पर ग्राम पंचायत अब भी मेहरबान बनी हुई है ग्राम पंचायत ने रविवार को दूकान हटाने की बात कही थी लेकिन बुधवार है अब तक यह दुकाने नही हटी है बाहरी बर्तनों की दुकान से स्थानीय ग्रामीणों की बर्तन की दुकान का व्यापार चौपट हो रहा है सवाल यह है कि स्थानीय ग्रामीणों का पंचायत चुनाव के पूर्व  उनके हित मे काम करने की बात करने वाले आज बाहरी लोगों की दुकानों का सहयोग कर रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.