पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा पूर्व मे बने कुएं की सफाई कराई

0

बुरहान बंगड़वाला, खरडू बड़ी

पानी की समस्या को देखते हुए ग्राम पंचायत द्वारा हर मुमकिन कोशिश की जा रही है ताकि ग्रामीणों को पानी की समस्या ना हो। जैसा कि अभी रबी की फसल चरम पर है और ऐसे में रामा ब्लॉक की ग्राम पंचायत खरडू बड़ी के सापन नदी में पानी नहीं होने से आमजन और किसानों के साथ साथ मवेशियों को भी पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए ग्राम पंचायत खरडू बडी द्वारा पंचायत के सरपंच रमेश भुरजी डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी एवं ग्रामीणों की मदद से पूर्व में बने राजपूत फलिये में बावड़ी की साफ सफाई की गई ताकि आस पास रहने वाले लोगो को पानी मिल सके।

ग्रामीणों का कहना है कि अभी रबी की सीजन में हमने चना, मक्का, गेंहू एवं कपास जैसे की बोवनी कर रखी है लेकिन हमारे यहां की नदी में पानी नही होने से अब हमारी फसलों को नुकसान हो रहा है। जिस ओर कोई आलाधिकारी एवं कोई नेता ध्यान नहीं दे रहा है। किसानों को फसलों के साथ साथ उनकी मवेशियों को भी पीने को पानी नहीं मिल रहा है। हमारी शासन प्रशासन से यही मांग है कि हमारी फसलों के साथ साथ मवेशियों के लिए भी पानी छुड़वाया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.