ग्राम सभा में ग्रामीणों को पेसा एक्ट की जानकारी दी

0

सिराज भाई बंगड़वाला, खरडू बड़ी

15 नवम्बर को लागू हुए पेसा एक्ट कानून के बारे में शासन प्रशासन के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में इस पेसा एक्ट कानून के बारे में सभी ग्राम पंचायतो में एक ग्राम सभा का आयोजन कर इस कानून के बारे में सभी ग्रामवासियों को अवगत कराने का कहा गया था। इसी कड़ी में आज दिनांक 5 दिसम्बर को रामा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खरडू बड़ी में भी दोपहर 12 बजे एक ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें पेसा एक्ट कानून के बारे में ग्रामीणों को ग्राम पंचायत के सचिव ने समझाया। 

पेसा एक्ट कानून में गांव के मामले गांव में ही ग्राम सभा के माध्यम से निपटाए जाएंगे। जैसे कि जमीन का बंटवारा, नामान्तरण, वाद विवाद आदि सबसे पहले इस कानून के अंदर ग्राम सभा मे प्रेरित किया जाएगा। जिसका निर्णय इस ग्राम सभा में बने ग्राम सभा अध्यक्ष और ग्राम सभा की गठित हुई समितियों द्वारा किया जाएगा। इसी के साथ ही रामा ब्लॉक जनअभियान परिषद के मेंटर्स अर्पित भूरिया ने भी पैसा एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए गांव की समस्या को ग्राम सभा के माध्यम से हल करने का निर्णय पेसा  एक्ट की ग्राम सभा में गठित समितियां करेगी एवं स्वास्थ्य विभाग,कृषि विभाग के लोगो ने अपने अपने विभाग की जानकारी दी। पेसा एक्ट के अंतर्गत रखी ग्राम सभा मे ग्राम सभा अध्यक्ष मैथु थावरिया भूरिया को बनाया गया जिसके बाद ग्राम सभा मे अलग अलग समितियों का गठन किया जिसमें  शांति एवं विवाद निवारण समिति अध्यक्ष तोलसिंग दलसिंह डामोर, भूमि समिति अध्यक्ष बाबू फतिया डामोर आदि समितियो का गठन किया गया। जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत सरपंच रमेश भुरजी डामोर, रामा जनपद उपाध्यक्ष पति रमेश डामोर, उपसरपंच पति बाबू डामोर, सचिव प्रकाश सोलंकी,रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया, दिनेश पारगी, कापसिंग भूरिया, दिवान डामोर, शंकर राठौड़, पिंटू डावर, राजेन्द्र भूरिया, कोतवाल कालू डामोर,मनोज पंचाल एवं स्वास्थ्य विभाग से मायावती डामोर, आरती डामोर कृषि विभाग से ग्राम सेवक कलावती बामनिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कलावती पंचाल, सरिता डामोर आदि ने ग्राम सभा मे उपस्थित होकर पेसा एक्ट कानून के बारे में जाना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.