बोहरा कब्रिस्तान मस्जिद में चोरी करने वाले आरोपी पकड़ाए

0

आलीराजपुर। पुलिस ने बोहरा कब्रिस्तान मस्जिद में चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया घटना दिनांक 23/09/2022 के दरमियानी रात को अज्ञात बदमाशों के द्वारा बोहरा कब्रिस्तान मस्जिद अलीराजपुर में अन्दर जाकर मस्जिद की खिड़की के कांच तोड़कर मस्जिद में घुसकर एक एमफ्लीफायर, दो टेबल फैन, एक गादी चोरी कर ले गये थे। सूचना पर थाना कोतवाली पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। 

अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शिवराम तरोले के अधीनस्थ टीम गठित की गई थी। गठित पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु लगातार घटना दिनांक से ही गंभीरता से प्रायास किये जानें के फलस्वरूप उक्त घटना के अज्ञात आरोपियों के बारें में अपने मुखबीर तंत्र से जानकारी प्राप्त होनें पर आरोपी संदेही नानु उर्फ सेनी पिता गुमानसिंह धारवा जाति भीलाला उम्र 21 साल निवासी  मुर्गीबाजार   एवम अरबाज अलीराजपुर को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई है। गिरफतार आरोपियों से एक एमफ्लीफायर, दो टेबल फैन, एक गादी कुल किमती 1,000 रूपये का जप्त किया गया किया गया। 

उक्त सराहनीय कार्यवाही हेतु कोतवाली पुलिस टीम के प्रभारी निरीक्षक शिवराम तरोले एवं इनके अधीनस्थ टीम के सदस्य उनि इलापसिह मुजाल्दे, आर प्रदीप चौहान, आर गंगाराम एवं आर वीरेन्द्र को उक्त सराहनीय कार्य के लिये इनके उत्सावर्धन हेतु पृथक से विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरुस्कृत करने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.