पेसा एक्ट की जानकारी देने के लिए हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन

0

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

मध्य प्रदेश शासन द्वारा अभी हाल ही में लागू पेसा एक्ट के विषय में प्रचार प्रसार किया जा रहा इसके लिए ग्राम पंचायतों ने विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन संपन्न होने तथा समितियों के गठन की जानकारी प्राप्त हुई है।

ग्राम पंचायत आम्बुआ के सचिव बद्रीलाल भाबर ने बताया कि शासन के आदेशानुसार आम्बुआ ग्राम पंचायत में अंतरसिंह रावत की अध्यक्षता में आज 22 नवंबर को पेसा एक्ट की जानकारी प्रदान  करने हेतु विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आदिवासी जनजाति हितार्थ एक्ट की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी जा कर दो समितियों का गठन किया गया। सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार शांति एवं विवाद निवारण समिति में नारायण सिंह मोतेसिंह रावत, सुरेंद्रसिंह भीकनसिंह , जितेंद्र मानसिंह, सुरमा मनोज, पिंटू संजय, पिंकी प्रताप रावत, वन संसाधन योजना एवं निराकरण समिति में अंतरसिंह मोतेसिंह, भागीरथ लक्ष्मणसिंह, विजय अजमेरसिंह, केरिया वेस्ता, थावली कमलेश, दितली ईडला, पारी अजमेरसिंह रावत को लिया गया। इसके अलावा बैंक खाता खोलने हेतु विजयसिंह रमेश रावत, तथा इडीबाई थानसिंह भयडिया का नाम प्रस्तावित किया गया ग्राम सभा में सरपंच रमेश रावत, उपसरपंच थानसिंह भयडिया, पूर्व उपसरपंच भरत माहेश्वरी, हासिम अली बोहरा, वरिष्ठ पत्रकार जगराम विश्वकर्मा, मोहम्मद अब्बास भाई के साथ ही पटवारी जितेंद्र डुडवे, कृषि विस्तार अधिकारी सुश्री रंजना सोलंकी, उद्यानकी विभाग से सुश्री नादान मुवेल तथा ग्रामीण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.