Video: नशेड़ियों का तांडव; पेटलावद मेले की दूसरी रात में ही असामाजिक तत्वों ने मचाया हुडदंग, बाइक में की तोड़फोड़ …

0

सलमान शैख @ झाबुआ Live
अगर आप पेटलावद में मेला देखने परिवार संग आ रहे है तो संभलकर रहिएगा या फिर दिन में मेला देखने आए, रात में इस मेले में नशेडियो का कब्जा रहता है। ऐसे में कब क्या हो जाए किसी को पता नहीं। आपको खुद अपनी सुरक्षा करनी होगी, क्योंकि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर पुलिसकर्मी गिने चुने है, जो इतने बड़े मेले में नाकाफी साबित हो रहे है।

आपको बता दे कि पेटलावद का श्री भैरवनाथ मवेशी मेला शुरू हो चुका है और आज मेले की दूसरी रात में ही आसपास के इलाकों से कुछ असामाजिक तत्व भी मेले में पहुंचे और 10 बजे बाद मेला खत्म होने पर इन असमाजिक तत्वों ने ऐसा उत्पात मचाया कि जो लोग अपने परिवार के साथ मेला देखने आए थे उनमें अफरा तफरी मच गई। जेसे तेसे करकर मेला ग्राउंड से वे बहार निकालकर आए।
बताया जा रहा है कि कुछ असामाजिक तत्वों का किसी अन्य असामाजिक तत्वों के ग्रुप से विवाद होने लगा। देखते ही देखते विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि इन हुडंगियो ने मेला महोत्सव में लगे लाठी व डंडों को निकाल कर एक दूसरे पर हमला कर दिया। मेले से शुरू हुआ विवाद मेला ग्राउंड से बाहर आकार राजापुरा में भी जारी रहा। यहां दूसरा ग्रुप भाग गया तो एक युवक की गाड़ी वहीं रह गई तो पहले ग्रुप के असामाजिक तत्वों ने उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। बताया जा रहा है कि सभी शराब के नशे में चूर थे और उनकी इस हरकत से मेला परिसर में अफरा तफरी मच गई।
पुलिस और नगर परिषद को इसे गंभीरता से लेना होगा। यह तो दूसरा ही दिन था और इस तरह से इन शराबी असमाजिक तत्वों का इस तरह से हुडदंग करना कहीं न कहीं आयोजन पर सवाल खड़े कर रहा है। दोनो के लिए यह एक बड़ी चुनौती है कि इन असमाजिक तत्वों की गैंग से कैसे निपटा जाए। ऐसे में अगर कहीं आगे जाकर कोई बड़ी घटना घटती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।
मेले की शुरुआत में ही शराबियों ने आतंक फैला दिया है। शराब पी कर घूमने वालों से कई लोगो का रोज विवाद हो रहा है। राजापुरा में लड़ाए युवकों ने मोहल्लेवासियों का भी नुकसान किया। इसकी भरपाई कोन करेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.