अशोक बालसोरा, झाबुआ
शहर के रतनपुरा ग्रीन गोल्ड काॅलोनी में स्थित श्री कल्लाजी निवास पर तीन दिवसीय तुलसी विवाह समारोह का आयोजन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ तथा विधि-विधानपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमंे मंडप सज्जा से लेकर बारात और कन्यादान तथा विदाई तक की भी सारी रस्मे सा-आनंद संपन्न हुई। पूरा आयोजन श्री कल्लाजी धाम के गादिपति कुंवर संतोषसिंह गेहलोत के सानिध्य में संपन्न हुआ।
